सोमवार, 19 जुलाई 2010

प्यार करते हो तो मर के दिखाओ'

गर्लफ्रेंड के पिता से डांट खाने और पिटने के बाद बुरी तरह हताश हो गए एक स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी। जहर खाकर आत्महत्या करने से पहले 12 वीं क्लास के इस स्टूडेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को ईमेल भी किया और सोशल नेटवर्किंग साइट पर 'गुड बाय नोट' भी लिखा है।
युवक की बहन का कहना है कि लड़की के पिता ने युवक से कहा था कि अगर तुम मेरी बेटी से इतना ही प्यार करते हो तो मर कर दिखाओ। हादसा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रानी बाग इलाके के मुल्तानी मोहल्ला में हुआ। पीतमपुरा स्थित 'महाराजा अग्रसेन स्कूल' में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने गर्लफ्रेंड के घर से लौट कर जहर खा लिया। समर्थ गुप्ता नाम के इस युवक की उम्र 17साल थी।
खुदकुशी करने से कुछ घंटे पहले समर्थ ने युवती को ईमेल करके कहा कि वह उसे बहुत प्यार करता है और माफी चाहता है क्योंकि 'उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा' है। उसने सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्क्रैप किया- गुड बाय दोस्तो...लव यू ऑल।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें