शनिवार, 24 जुलाई 2010

बहुचर्चित आदित्य अपहरण केश सुलझा

फरीदाबाद पुलिस ने बहुचर्चित आदित्य अपहरण केश को बहुत ही कुशलता से सुलझाकर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है पुलिस के अनुसार १७ जुलाई को नहर पार निवासी सुरेश ने थाना भूपानी में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके ०६ माह के पुत्र आदित्य का कोई अता पता नहीं है और उसका अपहरण कर लिया गया है पुलिस कमिश्नर पी के अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना भूपानी इंचार्ज अनिल कुमार व् खेडी चौकी के उप निरीक्षक राम बीर सिंह को उनके साथी पुलिश कर्मिओं को इस मामले को तुरंत सुलझाने का निर्णय लिया उक्त पुलिश अधिकारिओं ने अपनी कुशलता व् सूझबूझ का परिचय देते हुए दिल्ली उत्तर प्रदेश व् गुडगाँव में कई जगह छापेमारी की अतः बाहरी दिल्ली के बवाना क्षेत्र से आदित्य को शकुशल छुडा लिया व् एक महिला सहित तीन आरोपी मौके पर दबोच लिए गए जिनमे दो आजमगढ़ उत्तरप्रदेश के हैं और एक फरीखाबाद का है पूंछ तांछ पर पता चला की आरोपी पहले सुरेश के पड़ोसी थे और जादा पैसा कमाने की लालच में इस तरह की बारदात को अंजाम दिए सुरेश ने अपने बच्चे की शकुशल वापसी के लिए पुलिश अधिकारिओं का आभार जताया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें