सोमवार, 19 जुलाई 2010

इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने गाड़ी छोड़ने के एवज में 45 हजार रुपये रिश्वत ले रहे एक सेल्स
टैक्स इंस्पेक्टर को रंगे हाथों सोमवार को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर को उसके ऑफिस से अरेस्ट किया गया। विजिलंेस टीम उसके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। बल्लभगढ़ निवासी संदीप कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी चलाते हैं। संदीप की एक गाड़ी माल सप्लाई के लिए बाजार में जा रही थी कि उसे सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर राजवीर ने पकड़ लिया और उसे अपने ऑफिस में लाकर खड़ा करवा दिया। ड्राइवर से मालिक को बुलाने के लिए कहा गया। इसके बाद संदीप सेल्स टैक्स ऑफिस पंहुंचा संदीप ने राजवीर से गाड़ी को छोड़ने के लिए कहा तो उसने रिश्वत की मांग की। बताया जाता है कि गाड़ी छोड़ने के एवज में राजवीर ने 45 हजार रुपये की मांग की। संदीप ने रिश्वत मांगने की जानकारी विजिलेंस टीम को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें