रविवार, 18 जुलाई 2010

Ghazal Singer Pushkar Mishra In Faridabad

तुमको देखा तो ये ख्याल आया जिन्दगी धुप तुम घना छाया और होठों को छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो मशहूर गजल गायक जगजीत सिंह की दिल को छू लेने वाली इन गजलों को कल देर शाम फरीदाबाद में नगर निगम सभागार में मशहूर गजल गातक पुष्कर मिश्रा ने जब गुनगुनाया पुष्कर मिश्रा कल हरियाणा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के आमंत्रण पर फरीदाबाद आये थे इस संगीत भरी शाम का उदघाटन फरीदाबाद के नव नियुक्त मेयर अशोक अरोड़ा ने किया

2 टिप्‍पणियां: