दैनिक उजला मिडिया में विभिन्न माध्यमो के दवारा भिन्न-भिन्न प्रकार से मीडिया से संबधिंत लोगो को अनेक प्रकार की सेवाएं प्रदान करता हैं दैनिक उजला मीडिया का एक ऐसा संस्थान हैं जो वर्तमान चुनौतियों का सामना करते हुए तथा समाज की व राश्ट्र की अच्छाईयो को उजागर करते हुए भारतीय पत्रकारिता को जिसका की स्वंय स्वर्णिम मिषन रूपी इतिहास रहा है । उसकी इसी स्वर्णिम परंपरा को आगे बढाने का तथा पत्रकारिता के धर्म को निभाते हुए तथा मिडिया में आई गिरावट को ध्यान में रखते हुए एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान की भुमिका निभाते हुए समाज व राश्ट्र के प्रति जो पत्रकारिता का दायित्व बनता है विभिन्न माध्यमों में से निभाने का एक ईमानदार प्रयास दैनिक उजला के माध्यम से करने का प्रयास करने जा रहा हैं । दैनिक उजला इस कडी में नई टैक्नोलोजी पर आधारित इन्टेरनेट पत्रकारित को बढावा देते हुए इन्टेरनेट पत्रकारिता प्रीन्ट माध्यम व दैनिक उजला संस्थान के माध्यम से इस समंद्र रूपी मीडिया में प्रवेष कर रहा हैं । जो इस उदेष्य को लेकर चला है जिसका एक ही उदेष्य है जिसके के लिए पत्रकारित मे सत्यता सर्वोपरि हो , और देष के जागरूक नागरिको को हरियाणा वाईस एक ऐसा प्लेटफार्म देने की कोषिष करेगा जिसमें देष के जागरूक नागरिक राजनैतिक संस्थाए देष को एक नई दिषा देने का कार्य करें ।


दैनिक उजला का यह प्रयास आप सब लोगो के विचारो, सुझावो व सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि हम आज की विपरित परिस्थितियों में भी पत्रकारिता को मिषन से व्यवसाय और व्यवसाय से व्यापार बनने से रोक सके । राश्ट्रहित के इस कार्य में आपके अभूतपूर्व सहयोग की अपेक्षा के साथ ।