बुधवार, 21 जुलाई 2010

चौकीदार की गला घोंटकर हत्या

सेक्टर-25 की कृष्णा कालोनी में निर्माणाधीन एक फैक्टरी के चौकीदार की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को सीमेंट के स्टोर रूम में खाली कट्टों से ढक दिया गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक संजय कालोनी में रहने वाला 45 वर्षीय रामबीर सेक्टर-25 की कृष्णा कालोनी में निर्माणाधीन एक फैक्टरी में चौकीदार था। रामबीर की रात में ड्यूटी थी। सोमवार की रात को रामबीर ड्यूटी पर गया। मंगलवार को सुबह की ड्यूटी वाला चौकीदार जब कंपनी के गेट पर पहुंचा तो वहां उसे रामबीर नहीं मिला। उसने इस बात की जानकारी सिक्योरिटी मुहैया कराने वाले ठेकेदार को दी। ठेकेदार सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद जब कंपनी में स्टोर रूम का दरवाजा खोला गया तो वहां रामबीर का शव सीमेंट के खाली कट्टों से ढका मिला। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना सेक्टर-55 प्रभारी दलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने मौका मुआयना करने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि रामबीर की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें