बुधवार, 21 जुलाई 2010

खुशगवार मौसम का मजा


फरीदाबाद जिले में आज का दिन भी अजीब तरीके से गुजरा शहर वासी ध्यान दें की कल दिन में बारिश हुई थी कल से पहले वाला दिन भी आज के दिन जैसे था कि पूरे दिन आसमान पर बादल पर बारिश नही | परसों भी शाम के बाद जाकर कहीं बारिश हुई थी और आज भी अभी कुछ देर पहले हलकी फुहारें पड़ी | कुल मिलाकर मानसून की लुका छिपी फरीदाबाद में अब भी जारी है वैसे आज भी शहर वासी खुशगवार मौसम का मजा लेते देखे गए | शहर के पार्कों में देर शाम तक लोग मौसम का मजा लेते रहे रात में बारिश होने का अंदेशा आज भी बना हुआ है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें