बुधवार, 21 जुलाई 2010
MCF Commissioner Mahtab Singh inaugurated Road At DLF
नगर निगम फरीदाबाद के उपायुक्त महताब सिंह सहरावत ने कहा है की फरीदाबाद एक आधुनिक शहरों में शुमार किये जाना वाला शहर बनेगा तथा शहर के हर विकाश कार्यों में तेजी लाई जायेगी | उन्होंने कहा कि सभी विकाश कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किये जायेंगे | निगम आयुक्त आज डी एल ऍफ़ औद्दोगिक क्षेत्र में ५० लाख रूपये की लागत से बनाने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर उदघाटन किया | इस अवसर पर वहां औद्दोगिक इकाईओं के कई करता धर्ता मौजूद थे जिनमे संदीप गुप्ता, टी डी जात्वानी, विजय आर राघवन, अश्वनी मदान, राजेश गुप्ता, संत गोपाल गुप्ता, प्रमुख थे |
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें