सोमवार, 19 जुलाई 2010

पर्यटकों के लिए तैयार राजा नाहर सिंह महल

कॉमनवेल्थ गेम्स के मद्देनजर पर्यटकों के लिए राजा नाहर सिंह महल की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित इस महल में नई लाइटिंग, पत्थरों पर नक्काशी व पेंट आदि कर इसे लगभग तैयार कर दिया गया है। सभी कमरों से पुराने एयरकंडीशनर हटाकर नए स्पिलट एसी लगाए जा रहे हैं। कमरों में मिनी फ्रीज भी लग रहे हैं। पुराने टीवी हटाकर नए एलसीडी टीवी लगाए जा रहे हैं। कमरों में राजसी लुक के पर्दे और फर्नीचर लगाए जा रहे हैं। पार्किग स्थल को सीमेंटेड करा दिया गया है। पावर कट की किल्लत को देखते हुए हेवी जनरेटर लग रहा है ताकि पर्यटकों को बिजली की समस्या न आए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें