ऑफिस में बैठकर काम कर रहे एक सर्विस स्टेशन के मालिक पर 20-22 लोगांे ने हमला क
र दिया और जमकर मारपीट की। हमलावर एक लाख रुपये की नगदी लूटकर ले गए। आरोप है कि वारदात की जानकारी मिनले पर पहुंचे एएसआई ने घायल मालिक के साथ गाली गलौज की और सर्विस स्टेशन के कर्मचारियों पर ही लाठी बरसा दी। बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में रहने वाले हरेंद्र सिंह ने मुजेसर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सेक्टर-22-23 डिवाइडिंग रोड पर उनका बालाजी के नाम से सर्विस स्टेशन है। आरोप है कि सोमवार शाम 6 बजे वह सर्विस स्टेशन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान मनोज नाम का व्यक्ति अपने साथ कार में कई लोगों को लेकर वहां पहुंचा। उसके साथ बाइक व अन्य कार में कुछ और लोग भी थे। उसने आरोप लगाया कि सभी तमंचे, लाठी, सरियों व तलवारों से लैस थे। आते ही उन्होंने ऑफिस का दरवाजा तोड़कर उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया। उन्होंने उससे करीब एक लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा गया। हरेंद्र ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें