भारत के प्रधानमंत्री का राजनीतिज्ञ सलाहकार बताकर वीआईपी की सुविधाएं हासिल करने के आरोप में जम्मू में पकड़े गए मनमोहन को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को फरीदाबाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मनमोहन को दो दिन के रिमांड पर फरीदाबाद पुलिस को सौंपा। पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद में भी धोखाधड़ी व धमकी देने का केस दर्ज है।
फरीदाबाद में क्या है मामला :
सेक्टर-15 ए में रहने वाले अशोक मित्तल ने पिछले वर्ष नवंबर में सेंट्रल पुलिस को एक शिकायत दी थी। इसमें उन्होंने कहा था कि मनमोहन के रिश्तेदार सर्वजीत नाम के व्यक्ति से रुपयों के लेनदेन में विवाद हो गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मनमोहन ने इस कंप्लेंट को वापस लेने का दबाव बनाते हुए अशोक को धमकी दी थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें