गुड़गांव : शहर के सेक्टर-9-ए की कोठी नंबर 1021 में दंपती व बच्चे की मौत पुलिस
के लिए पहेली बन गई हैं। दूसरे दिन भी यह बात साफ नहीं हो पाई कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। हां इतना जरूर है कि पोस्ट मार्टम के बाद यह बात सामने आई है कि बच्चे और महिला की मौत गला दबाने से हुई, जबकि धर्मपाल तनेजा की मौत जहर खाने से हुई। पुलिस अनुमान लगा रही है कि धर्मपाल ने पहले अपनी बीवी और बच्चे की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद जहर खा लिया। वैसे अभी तक इस मामले में पुलिस आधिकारिक रूप से कुछ बोल नहीं रही है। मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें