गुरुवार, 22 जुलाई 2010
गैर कानूनी हन्थियार बनाने वाले गिरफ्तार
फरीदाबाद बार्डर क्षेत्र में क्राइम ब्रांच के पुलिस के अधिकारिओं ने आज बहुत बड़ी सफलता हांसिल की है पुलिस ने कई ऐसे लोगों को धर दबोचा है जो गैर कानूनी हन्थियार बनाते और सप्लाई करते थे इनके पास से कई गैर कानूनी हन्थियार कारतूसें और नकली लाइसंस भी बरामद किया गया है सी आई ए बार्डर इंस्पेक्टर अमरजीत ने बताया की किसी ने गुप्त सूचना दी की उक्त लोग इस तरह के गैरकानूनी हन्थियारों का धंधा करते हैं और इन स्ल्हों को इस्तेमाल करते हैं पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर छापा मारा तथा इन लोगों को काबू किया कुछ लोग फरार भी हैं जिनकी तलाश जारी है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें