रविवार, 8 जनवरी 2012

All India Anti Reservation Front Protest on India Gate & Candle-March at India Gate To Parliament House (आरक्षण विरोधी).

नए साल के पहले दिन आरक्षण विरोधी मोर्चा ने आरक्षण के खिलाफ आन्दोलन का शंखनाद करते हुए इंडिया गेट पर आरक्षण के खिलाफ नारेवाज़ी करके प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकला! इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की आरक्षण के द्वारा सरकारें देश के योग्य व प्रतिभाशाली युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है! एक योग्य उम्मीदवार का हक़ छीनकर अयोग्य और नाकारा लोगों को दिया जा रहा है! जो लोग कोम्पौंडर बनाने की योग्यता नहीं रखते उन्हें डाक्टर बनाकर आम जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, अयोग्य बकिलों को जज बनाकर न्याय प्रणाली से खिलवाड़ हो रहा है, सरकार इसको रोकने के बजाये दिन प्रतिदिन इसको बढ़ावा दे रही है! इन मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गर्ग ने आरक्षण को युवाओं के भविष्य पर गंभीर खतरा बताते हुए कहा की अब इन आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ निर्णायक लडाई लड़ने का समय आ गया है, इस आन्दोलन में युवाओं का सहयोग देखकर उन्होंने कहा की वह दिन दूर नहीं जब इस आरक्षण को जड़ से ख़त्म किया जायेगा! इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव लोकेश हंडा ने कहा कि आरक्षण से जितना नुकसा
अनारक्षित वर्ग को हो रहा है उससे भी कई गुना अधिक नुकसान आरक्षित वर्ग को हो रहा है, इस आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग के पूंजीपति लोग(2%) पिछले 64 साल से लगातार उठा रहे है, वो दूसरे लोगों (98%) को मौका ही नहीं मिलने देते और सबसे बड़ा नुकसान गुणवत्ता की कीमत पर, इन दोनों वर्गो से मिलकर बनी इकाई इस "राष्ट्र" को हो रहा है । इस बात को हर पल पूरी जागरूकता से ध्यान में रखें तभी राष्ट्र का कल्याण संभव है । लेकिन आरक्षण के रहते इस देश को संगठित करना असंभव है! अब आरक्षण के राजनीतिकरण से देश की एकता और अखंडता को खतरा
उत्पन्न हो रहा है, इस सामाजिक बुराई को ख़त्म करने के लिए हम सबको आगे आना होगा! इस मौके पर प्रवक्ता दीपक गौड़ ने आरक्षण को चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि कबतक ये राजनेतिक पार्टियाँ देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटती रहेंगी!
अब समय आ गया है कि इस जाति र धर्म के नाम पर हमें बांटने वालों का इंडिया के हर एक जागरूक नागरिक को खुलकर विरोध करना चाहिए ! किसी भी
आधार पर आरक्षण देना संबिधान कि मूल भावना यानि समानता के अवसर की गारंटी का खुला उलंघन है, सामाजिक न्याय के खिलाफ है, या यूँ कहें संबिधान की मूल भावना का अपमान है, देश की सरकारें पिछले 64 सालों से योग्यता के साथ धोखा करके उनका हक़ छीनती आई है जिसे अब कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा! दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष यूएस राणा ने कहा कि हम आरक्षण का अंत कर आने वाली पीठी का भविष्य सुधारना चाहते है और उन्हें एक आरक्षण मुक्त, योग्य भारत देंगे! यह आन्दोलन सभी युवाओं के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है, इसलिए वे अ

नी सक्रिय भागीदारी लगातार रखें! इस कैंडल मार्च में आल इंडिया
पंजाबी एकता मंच के अध्यक्ष इन्द्रजीत कालिया, शिवदत्त वशिष्ठ, प्रदीप शांडिल्य, मनीष अत्री, आर के शर्मा, विजय पाल शर्मा, बालेश्वर पाठक, ठाकुर गोपाल राणा, पंकज त्रेहन, प्रेमचंद शर्मा, नितिन निचोडिया, राम मिश्रा, आनंद कुमार मिश्रा, सतीश भरद्वाज, रंजन मिश्रा, हेमंत मिश्रा, पवन मिश्रा, हरेन्द्र विक्रम सिंह, नितेश मिश्रा, रोहित सिंह चौहान, धीरज शुक्ला देवराज चौहान सहित हजारों लोग मौजूद थे!




All India Anti Reservation Front

Like Page and Join All India Anti Reservation Front (आरक्षण विरोधी मोर्चा)
अगर आप आरक्षण के खिलाफ लड़ना चाहते है और इस आन्दोलन से जुड़ना चाहते हो तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और हमें ज्वाइन करे! पेज को ओपन करके Like करें, और सदस्य बने!
To fight Against Reservation Join This page and join the Big movement, To add more friend here, post this page link to India related and bigger groups and pages.
http://www.facebook.com/AllIndiaAntiReservationFront?sk=app_197936773558886

बुधवार, 10 अगस्त 2011

BJYM Sansad Bhawan Gherao Rally By Anurag Thakur

केंद्र की भ्रष्ट के सरकार घोटालो व दिल्ली की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री अनुराग ठाकुर की अगुबाई में हुए संसद घेराब में भाजपा के नेता व पार्टी के नेसनल कोपरेटिव सेल के मेंबर दीपक गौड़ ने आज हजारों समर्थको और हजारों कार्यकर्ताओ के साथ दिल्ली के रामलीला मैदान से लेकर संसद भवन तक पैदल मार्च किया और संसद का घेराव किया !





















































बुधवार, 3 अगस्त 2011

लंच के बाद महंगाई पर बहस में शामिल नहीं हुए सांसद


हमारे देश के नेता महंगाई को लेकर कितने चिंतित हैं इसका नजारा मानसून सत्र के तीसरे दिन महंगाई पर बहसे के दौरान देखने को मिला। आजादी के बाद यह पहला मौका था जब सरकार और विपक्ष महंगाई पर बहस कर रहे हों। यह बहस लंच तक तो ठीक-ठाक चली। लंच के बाद शायद हमारे सांसदों को लोकसभा जाना भी गवारा नहीं गुजरा। इस दौरान लोकसभा की ज्‍यादातर सीटें खाली नजर आईं।

मानसून सत्र के पहले दो दिन लोकसभा और राज्‍यसभा दोनों की कार्रवाई भारी हंगामें के बाद स्‍थगित करनी पड़ी थी। विपक्ष इस मुद्दे पर बहस और वोटिंग कराना चाहता था। इसके लिए कानून 184 के तहत लोकसभा में महंगाई पर बहस और वोटिंग होनी थी। लंच तक पक्ष-विपक्ष्‍ा के बीच थोड़ी बहुत बहस देखने को मिली। लंच के बाद सदन में सन्‍नाटा छाया हुआ था। ऐसे में जब लोकसभा में सांसद ही मौजूद नहीं हैं तो वोटिंग का क्‍या मतलब है।

चुनावों के द्वारा इन नेताओं को जिस काम के लिए चुना जाता है वे कभी भी अहम मामलों पर अपना पक्ष रखने में ध्‍यान नहीं देते हैं। अब ऐसे में यह सवाल उठता है कि संसद के इतने अहम सत्र जिसमें कि लोकपाल और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी है उसमें हमारे देश के माननीय सांसद उपस्थित क्‍यों नहीं रहते हैं। क्‍या दूसरी चीजें इनके लिए संसद की कार्रवाई में मौजूद रहने से भी ज्‍यादा जरूरी हैं।

रविवार, 3 जुलाई 2011

इंडियन नैशनल लोकदल (आईएनएलडी) ने हत्या के आरोपों में घिरे भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दो पूर्व मंत्रियों को तुरंत गिरफ्तार किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि जब तक दोनांे हत्या आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनकी पार्टी अपना आंदोलन जारी रखेगी। आईएनएलडी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने परिवहन मंत्री ओमप्र्रकाश जैन और मुख्य संसदीय सचिव जिलेराम शर्मा के अपने पदों से त्यागपत्र दें। ...

खबरदार! रामदेव के बाद अब सरकार की नजर भगवन की आमंदनी पर है

तिरुअनंतपुरमके भगवान पद्मनाभ मंदिर में मिले खजाने से सभी ताज्जुब में हैं। जानकारों के मुताबिक खज़ाने की खोज करने वाले लोगों की नजर में यह खजाना अब तक मिले सभी खज़ानों में शायद सबसे ज्यादा कीमत का होगा। देश के अन्य बड़े और प्रसिद्ध मंदिरों की संपत्ति पर एक नजर—

शिरडी साईं बाबा मंदिर निवेश- 4 अरब 27 करोड़ गहने-जवाहरात : 32.24 करोड़ 2009-10 में आय : 1 अरब 65 करोड़ आय के स्रोत : किराया, बैंक जमाओं से ब्याज, निवेश और दान

माता वैष्णो देवी, जम्मू रोजाना की आय : तकरीबन 40 करोड़ सालाना आय : 500 करोड़

गुरुवयूर कृष्ण मंदिर, केरल घोषित संपत्ति : 125 करोड़ की एफडी सालाना आय : 2.5 करोड़ रुपए

सिद्धि विनायक मंदिर, मुंबई सालाना आय : 46 करोड़ रुपए फिक्स्ड डिपॉजिट : 125 करोड़ रुपए

तिरुपति बालाजी फिक्स्ड डिपॉजिट : 1000 करोड़ से

भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस सरकार नंबर वन

भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस सरकार नंबर वन है। इतने घोटालों के बावजूद सरकार मौन है।
केंद्र सरकार के शासन में जितने बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं, उतने किसी सरकार के शासन में नहीं हुए। महंगाई इतनी हो गई है कि आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है। इस सरकार के 12 बड़े मंत्रियों पर करोड़ों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप हैं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर सीधा कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। चीनी के निर्यात पर पहले रोक थी। सरकार ने सिर्फ 16 बड़ी मिलों को निर्यात की अनुमति दी। जिसमें से कई मिलें यूपीए के नेताओं की हैं। एफसीआई की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी गोदामों में 680 लाख टन गेहूं रखा है। जबकि जरूरत सिर्फ 320 लाख टन गेहूं की हैं। सरकार व्यर्थ में गेहूं स्टोर कर कालाबाजारी करा रही है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

इसके विपरीत इंडियन नेशनल लोकदल को अगर जनता मौका देती है तो पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा का चहुमुखी विकास करेंगे ! कांग्रेस के सभी घोटालों की पोल खुल गई है, अब जनता कांग्रेस के वहकावे में आने वाली नहीं है।

शनिवार, 2 जुलाई 2011

गुटखा पानमसाला प्लांट लगाएं

अगर आप गुटखा, पान मसाला व माउथ फ्रेशनर बनाने का प्लांट लगाना चाहते हैं
(इन्वेस्टमेंट 6-8 लाख) तो cunsultancy के लिए सम्पर्क करें
प्रवेश गौड़: 9811117634, 9350530134

शनिवार, 9 अप्रैल 2011

गली गली मैं शोर है, हमारा नेता चोर है !
हमारा नेता कैसा हो, अन्ना हजारे जैसा हो !

जन जन की है यही पुकार, अन्ना हजारे पी एम् अबकी ब़ार !

दुनिया ने पहचान लिया, तुने गाँधी मन मैं ठान लिया !

रविवार, 5 सितंबर 2010

pt.shiv charan lal sharma State Minister celebrate Teachers Day




मिशन जागृति के सौजन्य से रक्तदान शिविर




शहर की समाजसेवी संस्था मिशन जागृति के सौजन्य से न्यू टाउन के प्याली चौ के पास कुमाऊ मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग ४५ यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया सुबह लगभग ११ बजे शिविर का उदघाटन संथा के उपाध्यक्ष सतीश भाटी और मशहूर समाजसेवी अशोक यादव ने किया उसके बाद संस्था के सदस्यों ने खुलकर बाहें फैला दी संस्था के महासचिव प्रवेश मालिक ने बताया की सस्था ने मौजूदा मौसम देखकर रक्दान करने का फैसला किया क्यू की इस मौसम में कुछ ऐसी बीमारीओं ने दस्तक दिया है जिसमे लोगों को खून की अधिक आवश्यकता होती है उन्होंने बताया की अगले महीने इस तरह का एक शिविर और लगाया जाएगा इस मौके पर संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद थे जिनमे डाक्टर कमल सिंह, दीपक त्यागी, समाजसेवी लाल सिंह, विजय कुमार, नाजिम, अनिल सिंह.राजेश मिश्रा, प्रमुख थे