रविवार, 5 सितंबर 2010

मिशन जागृति के सौजन्य से रक्तदान शिविर




शहर की समाजसेवी संस्था मिशन जागृति के सौजन्य से न्यू टाउन के प्याली चौ के पास कुमाऊ मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग ४५ यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया सुबह लगभग ११ बजे शिविर का उदघाटन संथा के उपाध्यक्ष सतीश भाटी और मशहूर समाजसेवी अशोक यादव ने किया उसके बाद संस्था के सदस्यों ने खुलकर बाहें फैला दी संस्था के महासचिव प्रवेश मालिक ने बताया की सस्था ने मौजूदा मौसम देखकर रक्दान करने का फैसला किया क्यू की इस मौसम में कुछ ऐसी बीमारीओं ने दस्तक दिया है जिसमे लोगों को खून की अधिक आवश्यकता होती है उन्होंने बताया की अगले महीने इस तरह का एक शिविर और लगाया जाएगा इस मौके पर संस्था के कई पदाधिकारी मौजूद थे जिनमे डाक्टर कमल सिंह, दीपक त्यागी, समाजसेवी लाल सिंह, विजय कुमार, नाजिम, अनिल सिंह.राजेश मिश्रा, प्रमुख थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें