
हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठोर का कहना है की साधन संपन्न और स्वास्थ्य सेवावों से जुड़े लोगों को कमजोर व् असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए कुमारी राठौर आज शिव मंदिर में एशियन हास्पिटल के सौजन्य से आयोजित एक स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं बल्लाब्गढ़ की चावला कालोनी में लगे इस शिविर में ४७५ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई दैनिक उजाला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें