
रात को भी उमस का दौर बरकरार रहता है। हालांकि पिछले दो दिन से हल्की हवा भी चल रही है, लेकिन इसका असर ना के बराबर है। उमस के कारण स्कूलों में बच्चे परेशान हो रहे हैं, वहीं युवा वर्ग पसीने की चिप-चिपाहट को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। गर्मी में पसीने से लथपथ युवक-युवतियां बार-बार नहाने को विवश हैं। पिछले तीन दिन से आसमान पर बादलों के बनने और छंटने का सिलसिला चल रहा है। आसमान पर बादल इस कदर दिखाई देते हैं कि बरसात अभी हुई, लेकिन कुछ देर में ही ये बादल आंखों से ओझल हो जाते हैं और तीखी धूप की चुभन परेशान करने लगती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें