नगर निगम फरीदाबाद के उपायुक्त महताब सिंह सहरावत ने कहा है की फरीदाबाद एक आधुनिक शहरों में शुमार किये जाना वाला शहर बनेगा तथा शहर के हर विकाश कार्यों में तेजी लाई जायेगी | उन्होंने कहा कि सभी विकाश कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किये जायेंगे | निगम आयुक्त आज डी एल ऍफ़ औद्दोगिक क्षेत्र में ५० लाख रूपये की लागत से बनाने वाली सड़क का नारियल फोड़ कर उदघाटन किया | इस अवसर पर वहां औद्दोगिक इकाईओं के कई करता धर्ता मौजूद थे जिनमे संदीप गुप्ता, टी डी जात्वानी, विजय आर राघवन, अश्वनी मदान, राजेश गुप्ता, संत गोपाल गुप्ता, प्रमुख थे |

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें