रविवार, 8 जनवरी 2012

All India Anti Reservation Front Protest on India Gate & Candle-March at India Gate To Parliament House (आरक्षण विरोधी).

नए साल के पहले दिन आरक्षण विरोधी मोर्चा ने आरक्षण के खिलाफ आन्दोलन का शंखनाद करते हुए इंडिया गेट पर आरक्षण के खिलाफ नारेवाज़ी करके प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकला! इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की आरक्षण के द्वारा सरकारें देश के योग्य व प्रतिभाशाली युवाओं का भविष्य चौपट कर रही है! एक योग्य उम्मीदवार का हक़ छीनकर अयोग्य और नाकारा लोगों को दिया जा रहा है! जो लोग कोम्पौंडर बनाने की योग्यता नहीं रखते उन्हें डाक्टर बनाकर आम जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, अयोग्य बकिलों को जज बनाकर न्याय प्रणाली से खिलवाड़ हो रहा है, सरकार इसको रोकने के बजाये दिन प्रतिदिन इसको बढ़ावा दे रही है! इन मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय गर्ग ने आरक्षण को युवाओं के भविष्य पर गंभीर खतरा बताते हुए कहा की अब इन आरक्षण व्यवस्था के खिलाफ निर्णायक लडाई लड़ने का समय आ गया है, इस आन्दोलन में युवाओं का सहयोग देखकर उन्होंने कहा की वह दिन दूर नहीं जब इस आरक्षण को जड़ से ख़त्म किया जायेगा! इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव लोकेश हंडा ने कहा कि आरक्षण से जितना नुकसा
अनारक्षित वर्ग को हो रहा है उससे भी कई गुना अधिक नुकसान आरक्षित वर्ग को हो रहा है, इस आरक्षण का लाभ आरक्षित वर्ग के पूंजीपति लोग(2%) पिछले 64 साल से लगातार उठा रहे है, वो दूसरे लोगों (98%) को मौका ही नहीं मिलने देते और सबसे बड़ा नुकसान गुणवत्ता की कीमत पर, इन दोनों वर्गो से मिलकर बनी इकाई इस "राष्ट्र" को हो रहा है । इस बात को हर पल पूरी जागरूकता से ध्यान में रखें तभी राष्ट्र का कल्याण संभव है । लेकिन आरक्षण के रहते इस देश को संगठित करना असंभव है! अब आरक्षण के राजनीतिकरण से देश की एकता और अखंडता को खतरा
उत्पन्न हो रहा है, इस सामाजिक बुराई को ख़त्म करने के लिए हम सबको आगे आना होगा! इस मौके पर प्रवक्ता दीपक गौड़ ने आरक्षण को चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि कबतक ये राजनेतिक पार्टियाँ देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटती रहेंगी!
अब समय आ गया है कि इस जाति र धर्म के नाम पर हमें बांटने वालों का इंडिया के हर एक जागरूक नागरिक को खुलकर विरोध करना चाहिए ! किसी भी
आधार पर आरक्षण देना संबिधान कि मूल भावना यानि समानता के अवसर की गारंटी का खुला उलंघन है, सामाजिक न्याय के खिलाफ है, या यूँ कहें संबिधान की मूल भावना का अपमान है, देश की सरकारें पिछले 64 सालों से योग्यता के साथ धोखा करके उनका हक़ छीनती आई है जिसे अब कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा! दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष यूएस राणा ने कहा कि हम आरक्षण का अंत कर आने वाली पीठी का भविष्य सुधारना चाहते है और उन्हें एक आरक्षण मुक्त, योग्य भारत देंगे! यह आन्दोलन सभी युवाओं के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है, इसलिए वे अ

नी सक्रिय भागीदारी लगातार रखें! इस कैंडल मार्च में आल इंडिया
पंजाबी एकता मंच के अध्यक्ष इन्द्रजीत कालिया, शिवदत्त वशिष्ठ, प्रदीप शांडिल्य, मनीष अत्री, आर के शर्मा, विजय पाल शर्मा, बालेश्वर पाठक, ठाकुर गोपाल राणा, पंकज त्रेहन, प्रेमचंद शर्मा, नितिन निचोडिया, राम मिश्रा, आनंद कुमार मिश्रा, सतीश भरद्वाज, रंजन मिश्रा, हेमंत मिश्रा, पवन मिश्रा, हरेन्द्र विक्रम सिंह, नितेश मिश्रा, रोहित सिंह चौहान, धीरज शुक्ला देवराज चौहान सहित हजारों लोग मौजूद थे!




All India Anti Reservation Front

Like Page and Join All India Anti Reservation Front (आरक्षण विरोधी मोर्चा)
अगर आप आरक्षण के खिलाफ लड़ना चाहते है और इस आन्दोलन से जुड़ना चाहते हो तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और हमें ज्वाइन करे! पेज को ओपन करके Like करें, और सदस्य बने!
To fight Against Reservation Join This page and join the Big movement, To add more friend here, post this page link to India related and bigger groups and pages.
http://www.facebook.com/AllIndiaAntiReservationFront?sk=app_197936773558886