दैनिक उजाला

DELHI (NCR) NEWS FARIDABAD NEWS

Pages

  • सन्देश :
  • दैनिक उजला मिडिया में विभिन्न माध्यमो के दवारा भिन...

रविवार, 15 अगस्त 2010

15 अगस्त ध्वजारोहन समारोह फरीदाबाद



































प्रस्तुतकर्ता Deepak Gaur पर 2:30 am कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

सोमवार, 9 अगस्त 2010

एम् एल ए आनंद कौशिक लोगों की समस्या सुनते हुए




प्रस्तुतकर्ता Deepak Gaur पर 10:16 pm कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

एम् एल ए शारदा राठौर छत्रिय विकास मंच के कार्यक्रम मैं




प्रस्तुतकर्ता Deepak Gaur पर 10:13 pm कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें

शिव भक्त कावड लाते हुए




प्रस्तुतकर्ता Deepak Gaur पर 10:03 pm कोई टिप्पणी नहीं:
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें! X पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें
नई पोस्ट पुराने पोस्ट मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें संदेश (Atom)

फ़ॉलोअर


स्वास्थ्य जांच शिविर

कमजोर व् असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए

हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठोर का कहना है की साधन संपन्न और स्वास्थ्य सेवावों से जुड़े लोगों को कमजोर व् असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए कुमारी राठौर आज शिव मंदिर में एशियन हास्पिटल के सौजन्य से आयोजित एक स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं बल्लाब्गढ़ की चावला कालोनी में लगे इस शिविर में ४७५ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई दैनिक उजाला

Photo By Pankaj

Photo By Pankaj
Water Problem

अब प्रेमी को गिरफ्तार नहीं करेगी पुलिस

आनर किलिंग के नाम पर हरियाणा समेत अन्य राज्यों को सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद हरियाणा पुलिस ने फैसला किया है कि बालिग लड़की की शिकायत पर अब उसके प्रेमी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। अभी तक मामला दर्ज होने के बाद प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया जाता था। लेकिन अब ऐसे मामलों पर एसपी खुद निगाह रखेंगे। हरियाणा में अभी तक १८ आनर किलिंग हुई हैं। डीजीपी रंजीव दलाल की तरफ से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को भेजे विस्तृत निर्देशों में कहा गया है कि लड़की के परिजनों की शिकायत पर लड़की के प्रेमी (पति) को गिरफ्तार तक नहीं किया जाएगा, जब तक लड़की स्वयं कोई बयान न दे दे। जब प्रेमी जोड़े की तरफ से पुलिस सुरक्षा मांगी जाएगी, उन्हें फौरन सुरक्षा दी जाएगी। यहां तक जो गवाह होगा, उसे भी सुरक्षा दी जाएगी। सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह जिला पुलिस अधीक्षक की होगी। प्रेमी जोड़े के खिलाफ लड़की या लड़के के परिजनों की तरफ से अगर कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक उस शिकायत स्वयं देखेंगे और जरूरी निर्देश जारी करेंगे। बालिग लड़की को पुलिस उसकी इच्छा के खिलाफ उसके अभिभावकों को नहीं सौंपेगी और उसके प्रेमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी नहीं करेगी। पुलिस ने प्रेमी जोड़ों को सलाह दी है कि वे फौरन उचित माध्यम से अपनी शादी पंजीकृत कराएं और उसे पुलिस को दें। उन्होंने एसपी को जारी निर्देशों में कहा कि अगर प्रेमी जोड़ा पुलिस के पास पहुंचता है तो पुलिस उनकी शादी पंजीकृत करने के लिए मामला संबंधित अथारिटी के पास भेजें। अगर कोई लड़का किसी लड़की को शादी करने के नाम पर बहलाकर उसके साथ दुराचार करेगा, उसे फौरन गिरफ्तार किया जाएगा।

M

M
Photo By Pankaj

कहीं बीमार न बना दे पानी की खुली टंकियां

फरीदाबाद।। शहर का सबसे बड़ा बीके हॉस्पिटल लोगों को बीमारियां बांट रहा है। हॉस्पिटल की छत पर रखी पानी क
ी टंकियों में से कई के ढक्कन गायब हैं। इन टंकियों का पानी पीने से बीमार होने की आशंका तो है ही, इनमें डेंगू के लार्वा भी पनप सकते हैं। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय का भी यही हाल है। बीके हॉस्पिटल की बिल्डिंग की छत पर रखी आधा दर्जन पानी की टंकियों के ढक्कन नदारद हैं। इनमें मच्छर पनप रहे हैं। हॉस्पिटल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मरीज, उनके तीमारदार और अस्पताल के तमाम कर्मचारी इन्हीं खुली टंकियों का पानी पीते हैं। बीके हॉस्पिटल मेंे दिन भर सैकड़ों मरीजों व उनके तीमारदारों का आना-जाना होता है। जिन टंकियों के ढक्कन खुले हैं, उनमें झांककर देखा जाए तो टंकी के अंदर पनप रही गंदगी साफ देखी जा सकती है, लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। बीके अस्पताल के जिला मलेरिया अधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि टंकियों के ढक्कन खुले होने के बारे में कई बार पीएमओ को लेटर लिखा जा चुका है। अन्य विभागों को भी इस ओर ध्यान देने को कहा गया है। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में भी छत पर रखी कई टंकियों के ढक्कन गायब हैं। यहां के अधिकारी खुद के लिए तो खरीद कर पानी मंगवाते हैं, लेकिन यहां काम करने वाले बाकी कर्मचारी और काम से आने वाले लोग इन्हीं खुली टंकियों का पानी पीते हैं।

Chief Editor

मेरी फ़ोटो
Deepak Gaur
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

Online Demat Account

Online Demat Account
Reliance Demate Account

Adevertisement

Adevertisement

ब्लॉग आर्काइव

  • ►  2012 (2)
    • ►  जनवरी (2)
  • ►  2011 (7)
    • ►  अगस्त (2)
    • ►  जुलाई (4)
    • ►  अप्रैल (1)
  • ▼  2010 (35)
    • ►  सितंबर (2)
    • ▼  अगस्त (4)
      • 15 अगस्त ध्वजारोहन समारोह फरीदाबाद
      • एम् एल ए आनंद कौशिक लोगों की समस्या सुनते हुए
      • एम् एल ए शारदा राठौर छत्रिय विकास मंच के कार्यक्र...
      • शिव भक्त कावड लाते हुए
    • ►  जुलाई (29)

VOTE FOR BEST PRIME MINSTER IN FUTURE


Welcome To MLA sharda Rathor and Mayor Ashok Arora By Ashok Ganthi In Ballabgarh

क्षेत्र के विकास में कसर नहीं रहेगी :

हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से किए जा रहे विकास कार्यो में पूरा सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब झुग्गी झोंपड़ी में रह रहे लोगों को भी सम्मानजनक तरीके से जीवनयापन कराने के लिए उन्हे आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। ऍम ,एल ए शारदा राठोर आज चावला कालोनी मैं एक सड़क के उदघाटन समारोह मैं बोल रहीं थीं सुश्री राठौर ने फरीदाबाद के अलावा बल्लभगढ़ को भी मेट्रो रेल के माध्यम से दिल्ली से जोड़ जाने के निर्णय को ऐतिहासिक कदम बताते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा व पार्षद योगेश ढ़ींगडा ने शिव चरण शर्मा व शारदा राठौर का स्वागत करते हुए कहा कि लोग ने जिस विश्वास के साथ उन्हे जो दायित्व सौंपा है, वे उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगे।

F

F
b

दहेज दोतरफा है, दुल्हन पक्ष के खिलाफ भी केस हो: कोर्ट

दिल्ली की एक अदालत ने कहा है कि दहेज लेने-देने के मामले में दुल्हन के परिवार के खिलाफ भी उसी तरह मुकदमा चलाया जाना चाहिए, जैसे दूल्हे के परिवार के खिलाफ चलाया जाता है। इसी से यह सामाजिक बुराई खत्म हो सकेगी। दहेज के खिलाफ बना कानून धीरे-धीरे पेपर पर ही रह गया है, क्योंकि कई मामलों में दुल्हन का परिवार दहेज दे रहा है।यहां रोहिणी कोर्ट में अडिशनल सेशन जज कामिनी लॉ ने अपने फैसले में कहा कि दहेज दोतरफा है, जब तक कोई देने वाला न हो, लेने वाला नहीं होगा। इस सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए लेने और देने वाले, दोनों को जिम्मेदार ठहराना होगा। यह संभव नहीं है कि एक के खिलाफ केस दर्ज हो और दूसरे के खिलाफ नहीं। यह और दुखदायी है कि दुल्हन का परिवार खुद इस कानून पर अमल नहीं होने देता। समय आ गया है कि इस लोक कल्याणकारी कानून को कठोरता से लागू किया जाए।

Photo By Pankaj

Photo By Pankaj
Julus For water problem at DC office

मैरिज एक्ट के खिलाफ होगी सर्वखाप महापंचायत

फरीदाबाद : हिंदू मैरिज एक्ट 1995 में संशोधन का दबाव बनाने के लिए 1 अगस्त को महापंच
ायत का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में सभी जातियों को आमंत्रित किया गया है। ब्राह्माण, पंजाबी, राजपूत, दलित, पिछड़ा वर्ग, जाट, बनिया सभी जातियों के प्रतिनिधि महापंचायत में शामिल होंगे। इसमें सांसद, विधायक, हिंदू संगठनों, आर्य समाज, वीएचपी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, सभी शंकराचार्यों, बार असोसिएशन के प्रतिनधियों को भी आमंत्रित किया गया है। महापंचायत की अध्यक्षता सभी वर्गों का अध्यक्ष मंडल करेगा। इसमें समान गोत्र में शादी और समलैंगिक विवाह को प्रतिबंधित करने की मांग की जाएगी। पंचों का मानना है कि हिंदू मैरिज एक्ट 1995 में परंपराओं का ध्यान नहीं रखा गया । हाल ही में खाप पंचायतों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेंद सिंह हुड्डा से मुलाकात भी की थी।

Inogration Of Road Work at Chawla Colony By MLA Sharda Rathor

d

d
b

c

c
d

N

N
Photo By Pankaj

Raja Naher Singh Mahal Ballabgarh

a

a
b

K

K
Photo By Pankaj

G

G
Photo By Pankaj

H

H
Photo By Pankaj

H

H
Photo By Pankaj

L

L
Photo By Pankaj
Dipak Gaur. चित्र विंडो थीम. Blogger द्वारा संचालित.